
सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ
बेमेतरा – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र क्र. 68 साजा, 69 बेमतरा और 70 नवागढ़ केे लिए आज यहां कलेक्ट्रोरेट के दिशा सभाकक्ष में पीठासीन अधिकारियेां सहित मतदान दल क्र. 1, 2 और 3 का द्वितीय रेंडमाईजेशन हुआ। रेंडमाईजेशन में सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा और मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी मौजूद थे। प्रेक्षक कृष्णा ने संगवारी मतदान दलों की जानकारी ली। विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान दलों का रेंडमाईजेशन आयोग के सॉफ्टवेयर द्वारा किया गया। मतदान दलों के रेंडमाईजेशन का यह दूसरा चरण था। मतदान दल के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक एवं मतदान अधिकारी दो का समूह बन गया हैं। जिसके अंतर्गत मतदान दलों को जानकारी हो जाएगी कि उनकी किस विधानसभा में ड्यूटी लगी हैैं। मतदान कराने के लिए उन्हे किन मतदान केन्द्रों में जाना होगा। इसकी जानकारी उन्हें प्रति रेंडमाईजेशन किये जाने के बाद होगा। प्रति रेंडमाईजेशन मतदान के दिन से दो दिन पूर्व होगा। जिलें के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा और 3 दिसंबर 2023 को मतगणना होगी। जिलें के तीनो विधान सभा में 46 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी 18 विधान सभा क्षेत्र क्र. 69 बेमेतरा में हैैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्र. 68 साजा व 70 नवागढ़ में 14-14 अभ्यर्थी मैदान में हैं।












