
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़सरगुजा
अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के सर्वेक्षण हेतु अंतिम तिथि…
अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के सर्वेक्षण हेतु अंतिम तिथि …..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// क्वान्टिफिएबल डाटा आयोग द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग एव आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के व्यक्तियों के गणना हेतु सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में संबंधित वर्ग के लोग नगरीय निकायों के वार्डो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन 30 नवम्बर 2021 तक कर सकते है जो कि अंतिम तिथि है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियां एव मैदानी कर्मचारियो से व्यापक मुनादी कराकर सभी लोग जो सर्वेक्षण के दायरे में आते है उनका शत-प्रतिशत गणना करने निर्देशित किया है। सरगुजा जिले के सभी संबंधित वर्ग के लोग सर्वेक्षण के इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर अपना एव परिवार की जानकारी उपलब्ध कराकर सर्वेक्षण में शामिल हो सकते हैं।