
ग्रामीण के कुआ में भालू गिरा जिसे निकालने में वन विभाग की टीम जुटी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सूरजपुर। जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम धुर में एक ग्रामीण के कुँए में आज तड़के एक भालू जा गिरा है। जिसके सुरक्षित निकालने की कवायद में वन विभाग का पूरा अमला जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्राम धुर के बाबूलाल यादव के कुँए में सुबह करीब तीन बजे एक भालू कुँए में जा गिरा है। बताते है कि एक साथ दो भालू थे जिसमें सम्भवतः नर व मादा रहे। जिसमे एक जैसे ही कुँए में गिरा तो दूसरा वही से चीखने लगा जिसकी आवाज ग्रामीणों ने सुनी और जाकर देखा तो पूरा माजरा समझ मे आया। जिस पर तत्काल मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी को जानकारी दी गई उन्होंने वन विभाग के रेंजर नरेंद्र गुप्ता को बताया। जानकारी लगते ही नरेंद्र गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुँचे हुए है और सुबह से ही एसडीओ फारेस्ट मनोज कुमार शाह के नेतृत्व में भालू को रेस्कयू करने का कार्य किया जा रहा है। रेंजर श्री गुप्ता ने बताया कि भालू पूरी तरह सुरक्षित है कुँए में खाट आदि डाला गया है जिससे उसे सुरक्षित निकाला जा सके।बताया गया है कि आसपास के जंगल मे कई और भालू भी डटे हुए है जिनसे लोगो को बचाना भी जरूरी है।मौके पर ग्रामीणों का काफी मजमा भी लगा हुआ है।रेंजर नरेंद गुप्ता ने बताया कि करीब 4 घण्टे की मेहनत से भालू को पूरी तरह सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिससे ग्रामीणों के साथ साथ वन अमले ने राहत महसूस की है
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]