
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
पटवारी सस्पेंड : लापरवाह पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज…
पटवारी सस्पेंड : लापरवाह पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज…
जीपीएम. किसान से घूस लेने के मामले में पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है. जानकारी के अनुसार, पटवारी का सोशल मीडिया पर घूस लेते पटवारी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई की है.बता दें कि, मामला सामने आने के बाद जांच की गई. जांच में पता चला कि, तहसील पेण्ड्रा में पदस्थ पटवारी विजय प्रताप सिंह ने बंधी गांव निवासी किसान विनोद अग्रवाल से भूमि के चौहद्दी के बदले 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी. उसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई.
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









