
संजू/हरदीबाजार: कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोईदा में सर्वेक्षण टीम एवं मितानिनों द्वारा गली – मोहल्लों में जाकर रैली की माध्यम से ग्रामवासियों को वैक्सीन लगवाने हेतु अपील किया जा रहा है । मितानिन प्रेरक प्रेमलता मानिकपुरी ने बताया कि किसी के बहकावे या अफवाह में न आते हुये कोविड वैक्सीन का टीका नजदीक के उपस्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अवश्य लगाये, क्योंकि गांव की सुरक्षा एक अकेले की नहीं हम सबकी जिम्मेदारी है दो गज दूरीे बनाकर रहे मास्क का हमेशा उपयोग करें व समय समय पर हाथों को धोते रहने व बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गयी है । इस दौरान मितानिन प्रेरक प्रेमलता मानिकपुरी, सर्वेक्षण टीम सुरेश पटेल, सिंह सर,शिवराजी पटेल , नमो नमो मोर्चा भारत प्रदेश संगठन महामंत्री हनुमान दास मानिकपुरी, टीकाराम पटेल, मितानिन यशोदा पटेल, हेमलता पटेल, अनीता धुर्वे, सुमित्रा पटेल, सरोज मरावी, गंगोत्री मरकाम, गंगा पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुलेश्वरी पटेल उपस्थित थे ।