
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसुकमा
सुकमा : IED बरामद, तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर फ़ोर्स को मिली सफलता
IED बरामद, तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर फ़ोर्स को मिली सफलता
सुकमा। चेरला थाना क्षेत्र से जवानों ने IED बरामद किया है। छग की सीमा से सटे तेलंगाना चेरला थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। दरअसल, कल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुए। इसी बीच जवानों की वाहनों को निशाना बनाने नक्सलियों द्वारा IED लगाया गया था, जिसके बाद सूचना मिलने पर जवानों ने IED को मौक़े पर नष्ट कर दिया है।
वहीं, आज नक्सलियों ने पखांजूर में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर 2 जगह खोदे गए हैं। नक्सलियों ने अचिनपुर और बुरका 2 जगह सड़क खोदे हैं और गांव में बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील किया है। वहीं, बुरका में लगे मोबाइल टॉवर में आगजनी की है।