
आखिर कब तक राज्य में शराब के कारण घर उजड़ेगे : टिंकु देवांगन
छत्तीसगढ़ के हर शहर गली मोहल्ले में खुलेआम शराब बिक्री के कारण उजड़ रहे परिवार
आखिर कब तक राज्य में शराब के कारण घर उजड़ेगे : टिंकु देवांगन
छत्तीसगढ़ के हर शहर गली मोहल्ले में खुलेआम शराब बिक्री के कारण उजड़ रहे परिवार
डोंगरगांव : जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष टिंकु देवांगन ने हाल ही में घटित महासमुंद में शराबी पति से तंग आकर पांच बेटियों के साथ आत्म हत्या की दिल दहला देने वाली खबर पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हूए कह कि यदि काग्रेंस की सरकार अपनी घोषणा पत्र में किय किये गए वादे को आज पूरा कर देते तो छत्तीसगढ़ की जनता के यह दिन नही देखना पड़ता हाथ मे गांग जल लेकर पूर्ण शराबबंदी की सौगंध खाने वाली कांग्रेस की सरकार अपने वादे के विपरीत कार्य कर रही है जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता को भुगतनी पड़ रही है
जह लगातार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)पूर्ण शराबबदी की मांग कर रही है परंतु भूपेश सरकार सत्ता में इतने लीन है कि जनता के हित से ज्यादा उन्हें शराब की बिक्री पर फिक्र है आगे टिंकु देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माता एवं बहनों के हित को देखते हुए छत्तीसगढ़ में
पूर्ण शराबबंदी की मांग करता हु और इसी में महिलाओं का हित है यदि राज्य सरकार पूर्ण शराबबंदी
नही करती है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ के माता – बहनो को न्याय दिलाने के लिय जगह जगह आंदोलन करेंगी और आने वाले समय में भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकेगीी
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……