
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह…………
सरगुजा के ग्राम जोधपुर से रायपुर पहुंची तीरथमणि ने कहा - आदिवासी समाज को नेतृत्व का मौका, ऐतिहासिक निर्णय है.....शुभकामनाएं लेकर राजधानी पहुंचे राज्य के सभी जिलों से लोग............
नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह…………
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मैं अपने क्षेत्र के लाडले नेता विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए देखने की इच्छुक हूं, इसलिए यहां आने से खुद को रोक नहीं पाई। पहली बार सरगुजा क्षेत्र से आदिवासी नेता को उच्च स्तरीय प्रधिनिधित्व मिला है, इससे सरगुजा सहित पूरे राज्य के लोग उत्साहित हैं। सरगुजा संभाग के ग्राम जोधपुर (लखनपुर) से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आईं तीरथमणि राजवाड़े ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रदेश को आदिवासी समाज को नेतृत्व का मौका दिया जाना ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि विकास की गति अब जोर पकड़ेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनके मंत्रिमंडल के आज हो रहे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए राज्य के सभी जिले से लोग शुभकामनाएं लेकर पहुंच रहे हैं। लोगों ने बताया कि प्रदेश को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री मिला है। इस गरिमामय समारोह के हम साक्षी बनने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो गारंटी दी है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त करने आए हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए राज्य के सभी जिले से लोग शुभकामनाएं लेकर पहुंच रहे हैं। लोगों ने बताया कि प्रदेश को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री मिला है। इस गरिमामय समारोह के हम साक्षी बनने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो गारंटी दी है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त करने आए हैं।