
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में धूमधाम से मनाया गया गुरु घासीदास जयंती
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में धूमधाम से मनाया गया गुरु घासीदास जयंती
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में प्रतिवर्ष के भाति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ गुरु घासीदास जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासीदास की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ व दीप प्रज्ज्वलित कर किए। गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर गुरु घासीदासजी की जीवन पर आधारित अनेकों कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम पंथी नृत्य, पंथी गीत, ड्राइंग, भाषण एवं प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का चारों हाऊस के बीच भव्य आयोजन हुआ। प्रारम्भिक लोकनृत्य पंथी नृत्य का शानदार मीनार बनाकर बच्चों ने सबके मन को मोह लिया। पंथी नृत्य में पूरा शाला परिवार आनंद उत्सव में मग्न रहा। सभी आयोजनों में बच्चो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने विचार व्यक्त किए। जिसमें गुरु घासीदास के जीवन चरित्र को बताते हुए कहा कि गुरु घासीदास का संदेश मनखे मनखे एक समान के संदेश से समाज को जागृत किए थे। समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट के बोलबाला को खत्म किए थे। बाबा ने ऐसे समय में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। बाबा गुरु घासीदास की जयंती से हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती हैं और पूजा से सद्विचार तथा एकाग्रता बढ़ती हैं। इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती हैं। वे सत्य की तलाश के लिए गिरौदपुरी के जंगल में छाता पहाड़ पर समाधि लगाएं, इस बीच गुरूघासीदास ने गिरौदपुरी में अपना आश्रम बनाया तथा सोनाखान के जंगलों में सत्य और ज्ञान की खोज के लिए लम्बी तपस्या भी की। बाबा ने तपस्या से अर्जित शक्ति के द्वारा कई चमत्कारिक कार्य कर दिखाए। बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया हैं। हम सभी को बाबा के बताए हुए सत्य और मानवतावाद के सिद्धांत मानव-मानव एक समान का पालन कर उनके बताए हुए मार्ग पर अमल करने की प्रेरणा देते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सभी गतिविधियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की परंपरा के अनुसार शांति पाठ कराकर किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल, शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार, गोविंद साहू, अनिल कुमार, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, राजा तनतुवे, छोटू राम साहू, मनीषा सोनी, रेणुका पटेल, रितिका साहू, सरिता साहू, दीपिका वर्मा, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।