
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार; 90 विधायक लेंगे शपथ
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार; 90 विधायक लेंगे शपथ
रायपुर।छत्तीसगढ़ में आज से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। 19 से 21 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय सत्र के प्रथम दिवस में विधानसभा के सभी 90 नव निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम उन्हें शपथ दिलाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना जाएगा। प्रवेश पत्र धारकों को अपने संस्थान का परिचय पत्र या आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। दिल्ली स्थित संसद भवन में हुई घटना के बाद रायपुर स्थित छग विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र की कार्रवाई तीन दिनों तक चलेगी। सबसे पहले आज राज्यपाल का होगा अभिभाषण होगा। जिसके बाद 90 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा।
आपको बता दें कि लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राज्य विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उसी के चलते पुलिस की एक अहम बैठक आयोजित की गई। पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 बिल्डिंग के सभागार में आय़ोजित इस बैठक में सभी अधिकारियो को अपने अपने सेक्टर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखने कि निर्देश दिए गए।