
सीडब्ल्यूसी की बैठक को पूर्व सीएम दिल्ली रवाना हुए
रायपुर। सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारे एलायंस कमेटी की बैठक है, जिसमें अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश और सलूजा जी शामिल होंगे. कल पहली बैठक है. हाई कमान जैसा निर्देश देंगे उसी के अनुसार हम काम करेंगे.
छत्तीसगढ़ में हो रहे नक्सली हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारी रणनीति थी उसके हिसाब से उन्हें चलना चाहिए. हमारी सरकार थी तो कभी गांव वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई. अब गिरफ्तारियां होने लगी है. गांव वालों की गिरफ्तारी हो रही है. यह बहुत दुर्भाग्य जनक है.