छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यरायपुर

केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने दी किसानों को शुभकामनाएं

23 हजार 730 किसानों को उनके बैंक खातों में मिली 45 करोड़ रूपए से अधिक की राशि

रायपुर : केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने दी किसानों को शुभकामनाएं

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

रायपुर, केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से आनलाईन शामिल हुए। उन्होंने जिले के किसानों को दो वर्षो के धान के बकाया बोनस राशि मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि सुशासन दिवस के मौके पर जिले के 23 हजार 730 किसानों को दो वर्ष के धान के बकाया बोनस राशि उनके बैंक खातों में भुगतान किया गया है। इन किसानों के बैंक खाते में 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि अंतरित की गई है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का तीसरा वादा पूरा करते हुए लगभग 12 लाख किसानों को पिछले दो साल के धान की बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ रूपए उनके बैंक खाते में जारी कर दी है। इनमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 23 हजार 730 किसानों को 45 करोड़ 61 लाख 92 हजार की राशि भी शामिल है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

बोनस पाकर किसानों के खिले चेहरे
सुशासन दिवस के कार्यक्रम में उत्साह के साथ पहुंचे ग्राम पचावल के किसान श्री देवप्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज दो साल का बकाया धान बोनस राज्य सरकार दे रही है, उन्हें अब प्रति किं्वटल 300 रुपए के मान से दो साल की लगभग एक लाख रूपये की राशि मिली है। वे इस राशि का उपयोग अपने बच्चों के उच्च शिक्षा देने के लिए करेंगे। वे बताते हैं कि उन्हें यह राशि मिलने की उम्मीद नहीं थी, परन्तु आज इस राशि के मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है, इसके लिए उन्होंने राज्य शासन और प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी तरह अन्य किसानों ने बकाया बोनस राशि मिलने से राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!