
*3 माह से रोजगार सहायकों को मानदेय अप्राप्त*
****************************************
खरोरा;—– रायपुर जिला के जनपद पंचायत तिल्दा सहित प्रदेश के सभी जनपद पंचायतों व ग्राम पंचायतों के कर्मचारी ग्राम रोजगार सहायक,व जनपद पंचायत ऑफिस के समस्त मनरेगा कर्मचारियों को विगत 3 माह से मानदेय अप्राप्त है |
वहीं प्रदेश के अन्य जनपद पंचायतों के कर्मचारियों को तो 3 से 6 माह तक मानदेय अप्राप्त है |
ज्ञात हो कि पिछली सरकार के समय मे यह विडंबना नही थी तथा जब से वर्तमान सरकार पदासीन है तब से मानदेय अप्राप्त की स्थिति प्रदेश मे ब्याप्त हो चुके हैं |
प्रदेश सरकार से निवेदन है कि प्रदेश के समस्त मनरेगा कर्मचारीयों के रुके हुए मानदेय को अतिशिघ्र ही भुगतान करने की मॉग प्रदेश के समस्त जनपद व ग्राम पंचायत के मनरेगा कर्मचारीयो ने की है |
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……
????????????