
पी.पी.टी. चयन परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून
सतीश जायसवाल /न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य के सभी शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु पी.पी.टी. (प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 18 जून 2023 तक व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के वेबसाइट ीजजचेरूअलंचंउण्बहेजंजमण्हपअण्पदध् पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 मई 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षा की संभावित तिथि 09 जुलाई दिन रविवार निर्धारित की गई है। विद्यार्थी आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग द्वारा जारी प्रवेश नियम को भली-भांति पढ़ लेवें। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज के प्राचार्य ने कहा है कि जो विद्यार्थी पी.पी.टी. चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भरने के इच्छुक हैं वे शासकीय पॉलिटेक्निक रामानुजगंज के मोबाइल नम्बर 9131648544, 8319178702 पर सम्पर्क कर सकते हैं।