
लगातार गरीबों के बीच रक्तदान कर सहायता करते नजर आ रहें हैं समाजसेवी संतोष यादव
बलरामपुर//अनिल यादव ब्यूरो// रिपोर्ट:- रामानुजगंज क्षेत्र से आने वाले युवाओं की धड़कन तथा गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले समाजसेवी संतोष यादव जो हमेशा चर्चित में होते नजर आते हैं। जो गरीब लोगों के बीच अन्य प्रकार से भी सहायता करते तथा दुख सुख में हमेशा साथ देते नजर आते हैं। वह आज रक्तदान कर बताए मुझे बहुत खुशी महसूस हुई।
जब मैंने आज ग्राम राधानगर निवासी धर्मेंद्र टेकाम की धर्मपत्नी राजेसिया टेकाम उनके शरीर में 4 ग्राम हीमोग्लोबिन हो गया था मुझे जानकारी मिलने पर मैं नवाडीह से जिला अस्पताल बलरामपुर जाकर उन्हें मैंने रक्त दिया और उनसे मिलकर हाल चाल जाना । और उन्होंने बताया की छठवां बार रक्तदान किया और करते रहूंगा किसी की जीवन को बचाने में अगर रक्तदान करना पड़े तो रक्तदान महादान होता है। समाजसेवी संतोष यादव के कार्य शैली को देखकर लोगों में काफी खुशी तथा उत्साह मिलता तथा उन्होंने अपील भी किया की मैं सभी से चाहूंगा कि और भी लोग आगे आयें और रक्तदान करें। दुखद परिवार ने समाजसेवी संतोष यादव का रक्तदान करने पर बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने भी अपील किया के ऐसे और भी व्यक्ति आगे आए और गरीब परिवार की सेवा में हाथ बटायें है।