
जिलें में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने हेतु एसपी द्वारा थाना बेरला का किया गया निरीक्षण
जिलें में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने हेतु एसपी द्वारा थाना बेरला का किया गया निरीक्षण
निर्माणाधीन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर समय सीमा में पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए
बेमेतरा – पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा विगत दिनों समस्त पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा गया कि उनके द्वारा एवं रेंज पुलिस महानिरीक्षकों के द्वारा जिला भ्रमण कर थानों का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके तारतम्य में 16 जनवरी को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना बेरला का निरीक्षण किया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस जवानो को हमेशा तनाव से दूर रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस में कार्यरत पुलिस जवान को सुचारू रूप से कार्य संपादन के लिए उचित इनाम से पुरस्कृत किए। इस दौरान निर्माणाधीन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर समय सीमा में पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना/चौकी की जप्ती माल, मालखाना, बंदीगृह, जप्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, डियुटी रजिस्टर, मुर्त रजिस्टर, थाना की अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किये। थाना/चौकी की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असमाजिक तत्वो के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने व थाना/चौकी में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक/रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 का प्रचार प्रसार करने व समाधान हेल्पलाईन से शिकायत प्राप्त होने की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करन, “प्रहरी” ग्रुप में अधिक से अधिक लोगो को जोडने, सीसीटीएनएस (cctns) आपरेटर को नियमित एन्ट्री करने एवं एन्ट्री में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने तथा दुष्कर्म के प्रकरणों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के दिनांक से दो माह के भीतर विवेचना कार्यवाही पूर्ण करने दिशा-निर्देश दिये गये। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को एक अभियान चलाकर यथा शीघ्र निराकरण करने एवं गुम बालक/बालिकाओं को अभियान चलाकर दस्तयाब कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही संशोधित नए कानून के संबंध में विवेचकों को प्रशिक्षित करने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि दीनानाथ सिन्हा, एसपी रीडर विष्णु सप्रे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।