
सीतापुर : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर है जारी,पचास हजार लोगों की भीड़ होने की है उम्मीद
सीतापुर:-विश्व आदिवासी दिवस में शामिल होने या रहे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर जारी है।इसके आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम का सजाया संवारा जा रहा है।स्टेडियम के अंदर टूटे हुए शेड समेत व्याप्त अन्य कमियों को दूर किया जा रहा है।ताकि मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व की जा रही तैयारियो में कोई कोर कसर बाकी न रह जाये।
विदित हो कि आगामी नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में विशाल कार्यकम आयोजित किया गया है।जिसमे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल होने आने वाले हैं।जिसे देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के दिशानिर्देश में लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर जारी है।स्टेडियम के अंदर जर्जर हो चुके शेड एवं मंच की मरम्मत समेत वहाँ व्याप्त अन्य कमियों को दूर किया जा रहा है।पूरे स्टेडियम का कायाकल्प किया जा रहा है।दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का पहली बार सीतापुर आगमन हो रहा है।इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री का सीतापुर आगमन हुआ था।चुनावी साल में सीतापुर आ रहे मुख्यमंत्री को लेकर लोगो मे काफी उत्साह है।लोगो को उम्मीद है कि चुनावी साल में आ रहे मुख्यमंत्री सीतापुर को बड़ी सौगात दे सकते।बहरहाल शासन प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी गंभीर है।पिछले दिनों कलेक्टर कुंदन कुमार लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर चुके है।जिसके बाद स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर काम युद्धस्तर पर जारी है।कार्यक्रम में बारिश कोई व्यवधान न उत्पन्न कर सके।इसके लिए स्टेडियम में विशाल डोम लगाया जा रहा है।जहाँ पूरे विधानसभा से हजारो की संख्या में आने वाली भीड़ को ठहराया जा सके।इसके अलावा स्टेडियम के दोनों प्रवेश द्वार को भी सजाया जा रहा है।स्टेडियम की सजावट का काम प्रशासन की देखरेख में दिन रात चल रहा है।इसके लिए सभी विभागों को अलग से जिम्मा दिया गया है।ताकि समय से पहले ढाँचा तैयार कर कार्यक्रम के लिए स्टेडियम को तैयार किया जा सके।
इस संबंध में एसडीएम रवि राही ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है।इस कार्यक्रम में 50 हजार की संख्या में भीड़ जमा होगी।जिनके लिए वॉटरप्रूफ डोम लगवाया जा रहा है।जहाँ सभी के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्राम सोनतराई में दो हेलिपैड बनाया जा रहा है।जहाँ से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे।कार्यक्रम में होने वाली भीड़ को लेकर 10 पार्किंग की व्यवस्था की गई है।ताकि कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति निर्मित न हो।इसके लिए अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।