देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Father’s Day पर देखें, पिता के रिश्ते पर आधारित यें 5 फिल्म

Father's Day Movies 2021: यें फिल्में दोनों के बीच रिश्तों की मजबूती तो दर्शाती है

Father’s Day 2021: दशकों से हिंदी सिनेमा बाप और बेटे के रिश्तों पर आधारित फिल्में बनाता चला आ रहा है. पिता और पुत्र के बीच बनी यें फिल्में भावनाओं से ओतप्रोत रहती है. यें फिल्में दोनों के बीच रिश्तों की मजबूती तो दर्शाती है.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

20 जून को फादर्स डे है ऐसे में हम आपको इस आर्टीकल के माध्यम से उन फिल्मों की याद दिला रहे है जो एक पिता व बच्चे के रिश्तें पर आधारित है. एक पिता का अपनी बेटी/बेटे से संबंध और एक पिता अपने बच्चों के लिए किस हद तक त्याग करता है, यह वास्तविक रूप से फिल्म में दर्शाया गया है.

दंगल
आमिर ने फिल्म दंगल में पहलवान महावीर सिंह फोगट के वास्तविक जीवन को चित्रित किया है, जो अपनी बेटी गीता और बबीता फोगट को चैंपियन बनाने के लिए कढ़ी मेहनत करते है.

अंग्रेजी मीडियम
अंग्रेजी मीडियम फिल्म में चंपक बंसल (इरफान) एक छोटे शहर का साधारण सा बिजनेसमैन है, जिसकी घसीटाराम मिठाई के नाम से दुकान है. फिल्म की पूरी कहानी उसकी बेटी तारिका (राधिका मदान) के इर्द गिर्द ही घूमती है. बचपन से ही तारिका लंदन जाकर पढ़ाई करने का सपना देखती है. जब पिता को अपनी बेटी के इस ख्वाब के गंभीरता का अंदाजा लगता है तो वह उसके सपनों को पूरा करने के लिए किस हद तक जा सकता है यहीं इस फिल्म में दर्शाया गया है.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

द कारगिल गर्ल
द कारगिल गर्ल फिल्म में देशभक्ति से ओतप्रोत है. लखनऊ की गुंजन सक्सेना बचपन से पायलट बनने का सपना देखती है. गुंजन सक्सेना की कहानी प्रेरणा देती है और सपनों के पीछे भागने के लिए एक जुनून पैदा करती है.

मदारी
मदारी फिल्म में इरफान खान की अदाकारी देखने लायक है. फिल्‍म पिता और पुत्र के प्यार पर आधारित है. फिल्‍म की कहानी में इरफान चीफ मिनिस्टर के बेटे को अगवा करता है और उसके बाद पूरा सरकारी तंत्र चीफ मिनिस्टर के बेटे का पता लगाने में जुट जाता है. इसकी वजह उसके खुद के बेटे के साथ हुए एक दुखद घटना का बदला लेना है.

पीकू
फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्‍य किरदार में है. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में बाप बेटी के रिश्ते को बहुत ही अच्छे से दर्शाया गया है. अमिताभ एक ऐसे बूढ़े पिता के रोल में हैं जो रिटायर्ड हैं और बिमारियों से परेशान रहते हैं. जबकि दीपिका पादुकोण ने एक ऐसी बेटी का किरदार निभाया है जो अपने बाप की आखिरी दम तक सेवा करती है.

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!