
छत्तीसगढ़जशपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 4 लाख की राशि स्वीकृत
जशपुरनगर : प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 4 लाख की राशि स्वीकृत
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत् 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह राशि तहसील दुलदुला के ग्राम करडेगा निवासी कुमारी मेनका यादव पिता हिम्मत कुमार यादव की मृत्यु 16 अगस्त 2021 को हो पानी में डुबने से हो जाने पर मृितका के निकटतम वारिस मृतिका के पिता श्री हिम्मत कुमार यादव हेतु प्रदाय की गई है।