
Guru Dronacharya Foundation द्वारा कोविड टीकाकरण कैम्प का सफल आयोजन स्थान
विकास खण्ड अम्बिकापुर अंतर्गत कोविड 19 टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने हेतु
Guru Dronacharya Foundation द्वारा कोविड टीकाकरण कैम्प का सफल आयोजन स्थान- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र Fhundurdihari, BEO ऑफिस के बगल में दिनांक 20/06/2021 को किया गया,जहाँ पे 18+वर्ष से अधिक के 100 ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया।
अतः आप सभी संस्था के संपर्क में रहें और इसी प्रकार कोविड 19 टीकाकरण कैम्प को सफल बनाने में संस्था का सहयोग करे!
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों की अहम भागीदारी रही, जिसमे संस्था के धर्मेन्द्र जायसवाल, अनुराग श्रीवास्तवा, अमित सिंह,संजय जायसवाल, रोशन गुप्ता, आतिश, दीपक,हर्षित आदि अंबिकापुर के सभी सक्रिय सदस्य टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित रहे ।
संस्था आप सभी नागरिको से अपील करती हैं, टीका अवश्य लगवाये!
घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाये !