
रामायण हमें भक्ति में शक्ति एवं विश्वास की देती हैैं शिक्षा – आशीष छाबड़ा
रामायण हमें भक्ति में शक्ति एवं विश्वास की देती हैैं शिक्षा – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निनवा में आयोजित श्री रामचरित मानस सतसंग नवधा सम्मेलन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा शामिल हुए। प्रभु श्री रामचंद्र के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है, ऐसे धार्मिक आयोजन के होने हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो। रामायण की सबसे बड़ी सीख हैैं कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है, बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन अच्छी नियत एवं गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है, इसीलिये हमें सदैव सच्चाई के रास्ते पर ही चलना चाहिए। रामायण हमें भाईचारा की शिक्षा देता है, एक ओर जहां लक्ष्मण ने 14 साल भाई राम के साथ वनवास किया वहीं दूसरे भाई कैकेयी के पुत्र श्री भरत ने राजगद्दी के अवसर को ठुकरा दिया। रामायण का प्रत्येक चरित्र भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, सुमित्रा सभी निःस्वार्थ भाव से त्याग, समर्पण बलिदान एवं अनन्य भक्ति की शिक्षा देते हैं। इस अवसर पर लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, अनिल दुबे, नारायण पटेल, इंदे वर्मा, गौतम साहू, मोहित साहू, चैन सिंह वर्मा, बुधु निषाद, रोहित यादव, भोखम साहू, रामावतार वर्मा, रोहित यादव, संतोष यादव, बिसौहा निषाद, राजेश साहू, राजेन्द्र साहू, उपेश यादव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।