
सड़क हादसों मे कमी लाने एवं हादसों कों रोकने जिले के मोहर्रिर/प्रधान आरक्षकों कों दिया गया IRAD का प्रशिक्षण।
सड़क हादसों मे कमी लाने एवं हादसों कों रोकने जिले के मोहर्रिर/प्रधान आरक्षकों कों दिया गया IRAD का प्रशिक्षण।
सरगुजा : सड़क हादसों में कमी लाने एवं हादसों के पश्चात सड़क दुर्घटनाओ के कारणों की समीक्षा सहित घायलों के ईलाज की व्यवस्था हेतु तैयार इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (IRAD) के सम्बन्ध मे डाटाबेस मे प्रदान की जानकारियों कों भरने हेतु समय समय पर जिले मे पदस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों कों विधिवत प्रशिक्षण दिया जाता हैं।
इसी क्रम मे आज दिनांक कों यातायात शाखा द्वारा जिले के विभिन्न थाना चौकियो मे पदस्थ मोहर्रिर/प्रधान आरक्षकों कों इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस IRAD के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारिया प्रदान करते हुए बताया गया कि एप में कैसे डाटा फीड करना है इसके बारे मे समझाईस दी गई।
इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस प्रोजेक्ट (आईआरएडी) के तहत सड़क दुर्घटनाओं का डाटा बेस तैयार किया जाएगा, इसमें पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग और एनएचएआई विभाग शामिल हैं, हादसा होने पर पुलिसकर्मी घायल का नाम, वाहन नंबर, लाइसेंस संख्या स्थान, दुर्घटना का संभावित कारण, फोटो तथा वीडियो मोबाइल एप पर अपलोड करेंगे, इसके बाद संबंधित अधिकारियों के पास हादसे की सूचना पहुंच जाएगी, एवं सम्बंधित विभागों द्वारा हादसों कों रोकने आवश्यक कार्यवाही की जायगी