
थाना दाढी प्रभारी ने ली थाना क्षेत्रांतर्गत के ग्राम सरपंच, सचिव एवं कोटवार की बैठक
सड़क में घुमते, बैठे मवेशीयों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओ के संबंध में दी गई समझाईस
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में 4 अगस्त को थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस एवं स्टाफ द्वारा थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं ग्राम कोटवारों की बैठक लिया गया। जिसमें मवेशी मालिकों से अपील करने कहा कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखें, ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकें। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती हैं, जिससे लोगों और मवेशीयों की जान चली जाती हैं। साथ ही घर घर जाकर मवेशी मालिकों को अपने मवेशीयों को घर में रखने तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।