छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

पशुओं की तस्करी दो आरोपियों को बजरंग दल ने किया पुलिस के हवाले

पशुओं की तस्करी दो आरोपियों को बजरंग दल ने किया पुलिस के हवाले

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बजरंग दल 4 घंटे तक किया चक्का जाम
6 माह से सैकड़ो पशु हुए तस्करी के शिकार

गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- मवेशी तस्करी कर बूचड़ खाने ले जा रहे आरोपियों को घर पड़कर बजरंग दल ने कर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया साथ ही तस्करी के खिलाफ बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दतिमा चौक पर 4 घंटे तक चक्का जाम कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने की मांग की।

उक्त संबंध में बताया जाता है कि लंबे समय से क्षेत्र से मवेशी तस्करों ने सैकड़ो मवेशियों को बूचड़खाने पहुंच चुके हैं जिस पर गांव के लोगों ने लंबे समय से नजर रखी थी ।आज सुबह बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने दो आरोपियों को धर दबोचा साथ ही इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर 4 घंटे तक चक्का जाम कर आरोपियों के खिलाफ जिला बदर कि कार्रवाई की मांग करते रहे।
बताया जाता है कि क्षेत्र से धीरे-धीरे मवेशियों की चोरी होने पर पशुपालकों द्वारा तस्करों के खिलाफ पैनी नजर रखी जा रही थी ।आज प्रातः दो तस्करों द्वारा सात गायों को चोरी कर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था इसी बीच पशुपालक उन्हें धर दबोचा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। सूचना मिलते ही बजरंग दल की जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दतिम चौक पर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक पूर्णत: चक्का जाम कर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए चक्का जाम कर दिया इस आशय की खबर मिलते ही विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा , एएसपी संतोष कुमार महतो, तहसीलदार समीर शर्मा ,चौकी प्रभारी करंजी अरुण गुप्ता, सहित दर्जान भर पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरक्षात्मक दृष्टि से तैनात हुए तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, परंतु आंदोलनकारी अभिलंब आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की ।पुलिस ने आरोपी रियाज अहमद आ अब्दुल माजिद निवासी दातिमा उम्र 44 वर्ष, कुंवर साय पैकरा वल्द ललन पैकरा उम्र 50 वर्ष निवासी राई को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 63 पशु परीक्षण अधिनियम 2024 की धारा 4610 तथा पशुओं के प्रति कुर्ता के निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ ) की कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
लंबे समय से मवेशियों की हो रही थी तस्करी पुलिस थी मौन

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम दतिमा ,खरसुरा, करंजी, कूमदा आदि क्षेत्रों से धीरे-धीरे पशुपालकों का पशुओं का तस्करी हो रही थी । लोगों का कहना है कि इसमें पशुपालकों की भी लापरवाही है । दूध निकाल कर अपने मवेशियों को लावारिस मरने एवं तस्करी करने के लिए छोड़ देते हैं। जब मवेशी चोरी का शिकार हो जाते हैं या घायल हो जाते हैं तो पुलिस थाना एवं चौकियो में शिकायत करने पहुंच जाते हैं यह सिलसिला पशुओं का गायब एवं चोरी की शिकायत का लंबे समय से चल रहा था परंतु कुछ पशु पालक पशुओं की गायब होने पर चिंता एवं क्षेत्र में पैनी नजर रखने लगे ।आज इसी कड़ी में आरोपियों द्वारा 7 पशुओं को ले जाते हुए देखा जिसे धाराधौछ कर करंजी पुलिस के हवाले किया और बजरंग दल को सूचना दी ।सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मवेशी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ।इस मांग को लेकर 4 घंटे तक चक्का जाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया ।

मवेशी पलकों का भी है लापरवाही
इस संबंध में ग्रामीण बताते हैं कि ग्रामीण पशुओं से दूध निकाल कर लावारिस चरने के लिए छोड़ देते हैं, यही नहीं जो पशु दूध नहीं देते हैं उन्हें अगला बच्चा जन्म लेने तक लावारिस छोड़ देते हैं जिसका फायदा उठाते हुए पशु तस्कर क्षेत्र से सैकड़ो गायों की तस्करी कर चुके है जिसे ग्रामीण पुलिस पर भी संरक्षण का आरोप लगा रहे हैं ।ग्रामीणों ने इस पूरे मामलों को गंभीरता से जांच करते हुए तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने की मांग की।
आंदोलनकारी में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील पांडेय ,बजरंग दल जिला संयोजक सुजीत सिंह, जिला सह संयोजक प्रहलाद निषाद एवं जिला सह संयोजक अनुज साहू, जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र अग्रहरि, नगर संयोजक अभिषेक मिश्रा (मन्नी), खण्ड संयोजक अविनाश यादव, खण्ड सह संयोजक मुकेश राजवाड़े, आशीष राजवाड़े, पवन गुप्ता ,आदित्य शर्मा ,रिंकू शर्मा ,रोहन साहू,
देव राजवाड़े ,राजेश राजवाड़े सूरज यादव, ज्ञान राजवाड़े ,अभय जायसवाल, विजय राजवाड़े ,भारत जायसवाल, ओम प्रकाश यादव, राजेश यादव ,आशीष राजवाड़े, विकास जायसवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!