
कृषक उन्नति योजना अंतर्गत बेरला में आदान सहायता राशि का वितरण
कृषक उन्नति योजना अंतर्गत बेरला में आदान सहायता राशि का वितरण
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ शासन की कृषकों को समृद्ध और उन्नत बनाने के मकसद से धान की समर्थन मूल्य के अलावा आदान राशि मिला कर 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का दर तय कर प्रधान मंत्री नरेंद मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था। आज प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आदान राशि का खातों में हस्तांतरित किया गया। इसी कड़ी में कृषि विभाग बेरला के द्वारा सामुदायिक भवन बेरला में विधायक बेमेतरा दीपेश साहू के मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी के तहत सभी घोषणाओं पर प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। सभी कृषकों को विधौक द्वारा आदान राशि प्राप्त होने पर बधाई प्रेषित किया। पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को गारंटी पूरी होने की गारंटी बताते हुए महतारी वंदन योजना के तहत समस्त महिलाओं को प्रतिमाह मिलने वाले 1000 रुपये की बात कही, धान के बोनस की बात करते हुए प्रदेश सरकार के कार्यो की सराहना की। उन्होंने बताया कि बेरला ब्लॉक अंतर्गत समर्थन मूल्य के अतिरिक्त आज आदान राशि के रूप में 211 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली जा रही हैं, इस तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश को धान की सर्वाधिक मूल्य किसानों को देने वाला प्रदेश बनने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार की बहुत सारी योजनाओं का जिक्र करते हुए आगामी समय मे नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की सफलता की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर देश और दुनिया मे कोई सर्वाधिक ईमानदार व्यक्तित्व का राजनेता हैैैं तो वो केवल और केवल नरेंद्र मोदी है। राज्य स्तर के कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, खाद्य मंत्री सहित राजनांदगांव पधारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का उद्बोधन हुआ।कार्यक्रम के अंत मेें पांच कृषकों को अतिथियों के करकमलों से प्रमाणपत्र वितरण एवं छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। बेरला के आयोजन में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बेरला अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला की उपस्थिति रही। जनप्रतिनिधियों के क्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सभापति जिलापंचायत बेमेतरा राहुल योगराज टिकरिहा, सभापति जिला पंचायत पुष्पा टंकेश साहू, सभापति जिला पंचायत बेमेतरा भुनेश्वरी पोषण वर्मा, बलराम पटेल मंडल अध्यक्ष बेरला, यशवंत वर्मा मंडल अध्यक्ष भिंभौरी, संध्या परगनिहा, पार्षद लक्ष्मी लता वर्मा, रेवती साहू, कविता जैन, मानक चतुर्वेदी, शिव झड़ी सिन्हा, रोहित माहेश्वरी, प्रीतम चंदेल, संजीव तिवारी, सुनील सिंह राजपूत, विनोद दुबे, प्रदीप राजपूत, पोषण वर्मा, बल्लू यादव, राजू जैसवाल, जीतू जैन, संतोष साहू, आशीष सोनी, प्रमोद सुराना, डोमेन्द्र राजपूत, चंदकान्त परगनिहा, त्रिलोचन वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के किसानजन उपस्थित रहें।