
अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुरराज्य
तिफरा ओवरब्रिज और राजीव गांधी चौक पर सड़क घेरकर बाइक प्रदर्शनी, यातायात पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
बिलासपुर के तिफरा ओवरब्रिज और राजीव गांधी चौक के पास बाइक एजेंसी द्वारा सड़क पर टेंट लगाकर वाहनों की प्रदर्शनी से यातायात बाधित हो रहा था। बार-बार समझाइश के बावजूद न मानने पर ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से की जप्ती और चालानी कार्रवाई।
बिलासपुर | तिफरा ओवरब्रिज के नीचे और राजीव गांधी चौक के पास स्थित एक बाइक एजेंसी के द्वारा अपने नवीन मॉडलों की बाइक की सड़क पर टेंट लगाकर प्रदर्शनी की जा रही थी, जिससे आमजन के आवागमन में भारी बाधा उत्पन्न हो रही थी।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उक्त एजेंसी संचालक को पूर्व में कई बार सड़क पर वाहन प्रदर्शनी न लगाने और सार्वजनिक मार्ग बाधित न करने की समझाइश दी गई थी। बावजूद इसके एजेंसी द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही थी।
आज दोपहर, यातायात पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से मौके पर पहुंचकर एजेंसी द्वारा सड़क पर फैलाए गए टेंट, रेम्प, वाहन और अन्य सामग्री को जप्त किया। साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई।
यह कार्रवाई आम जनता की सुविधा और सड़क पर सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए की गई है।