
छत्तीसगढ़ के रग रग में सांस्कृतिक विविधता के रंग हैैं रचे बसे – आशीष छाबड़ा
छत्तीसगढ़ के रग रग में सांस्कृतिक विविधता के रंग हैैं रचे बसे – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाठासोरही में आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी स्तरीय लोक कला महोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ के रग रग में सांस्कृतिक विविधता के रंग रचे बसे हैैं। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हमारी बोली भाखा, वेशभूषा और रीति रिवाज की एक सुनहरी कड़ी की हम सभी छत्तीसगढ़िया ही नहीं वरन देश दुनिया के लिए एक अनुपम उदाहरण हैैं। छत्तीसगढ़ी परंपरा व संस्कृती को सहेजने के उद्देश से आज ग्राम भाठासोरही के पवित्र माटी में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें चिकारा वादन, फाग मंडली, रामधुनि, राहस नृत्य, पंथी नृत्य, जस झांकी, खंझेरी नृत्य, अखाड़ा, नाचा गम्मत पंडवानी, कर्मा नृत्य, भरथरी, बांस गीत सहित विविध छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित हुए। छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति परंपरा सदियों से चली आ रही है, छत्तीसगढ़ी संस्कृति की परंपरा को बचाना हमारी सब की जिम्मेदारी हैैं। लोककला महोत्सव छत्तीसगढ की परंपरा व संस्कृति को जीवत रखने का ऐसा महोत्सव एक माध्यम है, छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति की छटा देखने मिली, महोत्सव में प्रदेश की पारंपरिक कला और संस्कृति से लबरेज कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है, गाव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात हैैं। इस अवसर पर नवाज मो.खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, बल्लू सिंह राजपूत, ईश्वर सिन्हा, विवेक राजपूत, गौतरिहा निषाद, यशराज साहू, थानू साहू, गोपी साहू, भागवत साहू, राजेश निषाद, संतराम साहू, संतु साहू, मनीष राजपूत, धनसिंग साहू, बैसाखू साहू, घानाराम साहू, गणेशू साहू, शिव कुमार निषाद, फेरहा साहू, इंदल साहू, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, झगड़ू सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।