
एचएमएस अध्यक्ष हुए एक लाख 20 हजार रुपए साइबर ठगी का शिकार
एचएमएस अध्यक्ष हुए एक लाख 20 हजार रुपए साइबर ठगी का शिकार
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -एसईसीएल कर्मचारी हुआ साइबर क्राइम का शिकार पुत्र का अपहरण की सूचना देकर साइबर अपराधी ने किया एक लाख 20 हजार रु की ठगी।
जानकारी के अनुसार श्रमिक संगठन एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष व एसईसीएल की गायत्री भूमिगत खदान के कार्यालय अधीक्षक रामाशीष पाल कार्यस्थल पर एक लाख बीस जिसकी शिकायत पर विश्रामपुर पुलिस ने धारा 420, 66 डी कायम कर विवेचना मे ली है।
विश्रामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालरी कर्मचारी मजदूर नेता 1 लाख 20 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।बताया जाता है कि श्रमिक संगठन एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामाशीष पाल के पास रविवार सुबह करीब नौ बजे वे खदान में ड्यूटी के दौरान उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल करने वाला खुद को पुलिस विभाग का डीजीपी बता कर जिसमे व्हाट्सएप काल में उसका फोटो भी नजर आ रहा था ने कहा कि तुम्हारा लड़का दुष्कर्म केस में फंसा हुआ है। उसे हमने पकड़ कर अपने पास रखा है। मैंने कहा कि मेरा लड़का घर में है, तो उसने कहा को अपने लड़के से बात कर लो। उसके बाद मेरे लड़के की हूबहू आवाज में उसने कहा कि पापा मुझे बचा लो, यह लोग बहुत मार रहे हैं। जिससे मैं डर गया और अपने लड़के को बचाने की सोच कर उनके कहे अनुसार अपने सहकर्मियों से चार बार मे उनके बताए जा रहे फोन पे नंबरों पर एक लाख बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उनके द्वारा और पैसों की मांग की जा रही थी। इसी बीच मुझे ठगी का एहसास होने पर मैंने अपने घर में फोन कर पत्नी से पूछा तब पता चला कि मेरा पुत्र घर में ही है। ठगी का एहसास होने पर तत्काल विश्रामपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ विश्रामपुर पुलिस ने धारा 420 66 डी काम कर विवेचना कर रही है












