
जगदलपुर : लूताप से बचाव के लिए जिला कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
राज्य शासन द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दौरान लूताप से बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसके तहत जिले में संयुक्त जिला कार्यालय जगदलपुर के कक्ष कमांक 08 में लूताप से बचाव हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर डी.आर.ठाकुर तथा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गौतम गौरे सहायक को नियुक्त किया जाता है। नियंत्रण कक्ष क्रमांक नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर +91-9406474135 एवं नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर +91-07782-223122 है। कोविड-19 के बचाव हेतु नियुक्त कर्मचारी ही उक्त कार्य के साथ-साथ लूताप से बचाव का कार्य भी सम्पादित करेगें।