
मारो पुलिस ने चोरी गये पीकप वाहन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
मारो पुलिस ने चोरी गये पीकप वाहन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी खेलू राम साहू पिता बिहारी लाल साहू उम्र 48 साल साकिन गुंजेरा पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने 23 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 मार्च को वह अपने बच्चे का तबियत खराब होने से ईलाज कराने गया था रात्रि होने से अपने रिश्तेदार के घर में रूका था। कि 23 मार्च के प्रात: 9 बजे पत्नी ने फोन करके बताई कि हम लोग खाना खाकर रात्रि 22 बजे सो गये थे प्रातः 5 बजे सो कर उठी तो घर के सामने खडे हमारे माल वाहन टाटा पीकप 207 क्रं. CG-10 C-5388 खडा था नही हैैं कहकर बताया तब आकर मेरे नाम से रजिस्टर्ड टाटा पीकप वाहन क्रं. CG-10 C-5388 का अपने गांव एवं आस पास के गांव में पता तलास किया। जिसका कोई पता नही चला है। उपरोक्त टाटा पीकप वाहन को कोई अज्ञात चोर 22 मार्च के रात्रि करीबन 22 बजे से 23 मार्च के प्रात: 5 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैैं की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री को चौकी स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम एरमशाही निवासी देवेन्द्र उर्फ सोनू डहरिया, अपने ममेरा भाई केशर सिंह साकिन चरघट थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा के साथ उक्त पीकप वाहन को चोरी कर थाना पंडरिया क्षेत्र में कही पर छुपाकर रखा हैं की सूचना पर आरोपी देवेन्द्र डहरिया से पुछताछ करने पर उपरोक्त वाहन को अपने ममेरा भाई केशर पिता सुरेन्द्र गमेश के साथ घटना 22, 23 मार्च के दरम्यानी रात्रि चोरी कर ले जाना एवं वाहन को ग्राम सगोनाडीह पंडरीया में छुपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से चोरी गये पीकप वाहन CG-10 C-5388 कीमती करीबन एक लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल कीमती करीबन 40 हजार रूपये, कुल जुमला 1 लाख 40 हजार रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपीयों देवेन्द्र उर्फ सोनू डहरिया पिता स्व. विनेश डहरिया उम्र 27 साल साकिन एरमशाही पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट, केशर सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह गमेश उम्र 25 साल साकिन चरघट थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा को आज 28 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही। उक्त कार्यवाही मे पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, आरक्षक साधराय कौशल, राकेश वर्मा एवं अन्य चौकी स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।