
सायबर सेल एवं परपोडी पुलिस ने आईपीएल सटोरिया दबोचे
सायबर सेल एवं परपोडी पुलिस ने आईपीएल सटोरिया दबोचे
बेमेतरा – थाना परपोडी स्टाफ को 7 अप्रेल को मुखबिर से सुचना मिला की थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत बाजार चौक परपोडी में केजीएन मोबाईल दुकान के पास शमशेर खान द्वारा आईपीलएल मैच में अपने स्क्रीन चट मोबाईल के माध्यम से आनलाईल आईपीएल सट्टा में रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-जुआ खेल रहा हैं की सुचना पर थाना परपोडी एवं सायबर सेल स्टाफ मौके पर पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी को आईपीलएल मैच में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईल आईपीएल सट्टा में रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-जुआ खेलते पकडा गया। थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी शमशेर खान पिता सुबेदार खान उम्र 34 साल साकिन वार्ड नं. 06 परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी सटोरिये के पास से कुल जुमला नगदी रकम 28420 रूपये, 2 नग मोबाईल कीमती करीबन 10000 रूपये, कुल जुमला 38420 रूपये जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, सायबर सेल प्रभारी बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि सीएल बंजारे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, मोहित चेलक, लोकेश सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, नुरेश वर्मा, सौरभ सिंह, जय किशन साहू, संजय पाटिल, पंचराम घोरबंधे, मोतीलाल जायसवाल, मुकेश पाल, श्रवण वर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।