
दो व्यक्तियों के विरूद्ध साजा पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
दो व्यक्तियों के विरूद्ध साजा पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत 18 अप्रेल को अनावेदक आरिफ खान उम्र 35 साल एवं अनवर खान उम्र 49 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा दोनो सौतेले भाई हैैं तथा दोनों आपस में रंजिश रखते हुए लगातार एक दुसरे को फसाने के लिए, एक दुसरे के विरूद्ध शिकायत कराते हैं, जिस पर पुलिस द्वारा अनावेदको को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन अनावेदक उग्र होकर उदंडता पूर्वक व्यवहार करने लगा। अनावेदक की हरकतों को देखकर मौके पर ही अनावेदक आरिफ खान पिता जलालुदीन खान उम्र 35 साल एवं अनवर खान पिता जलालूदीन खान उम्र 49 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा को धारा 151/107, 116, 110 जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, प्रधान आरक्षक येमन बघेल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।