छत्तीसगढ़सूरजपुर

मुख्यमंत्री का तीसरा बजट गांव गरीब किसान और समस्त नागरिकों के विकास का बजट है- अफरोज खान 

राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ सूरजपुर

मुख्यमंत्री का तीसरा बजट गांव गरीब किसान और समस्त नागरिकों के विकास का बजट है- अफरोज खान 

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े जी के अथक प्रयास से क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए 55 करोड़ से ज्यादा के कार्य स्वीकृत हुए

जरही/भटगांव = मुख्यमंत्री बघेल जी का तीसरा बजट ऐतिहासिक है,गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मुख्य थीम पर आधारित बजट गांव गरीब और किसान के साथ समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. उक्त बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और नप भटगांव एल्डरमैन अफरोज खान ने कही.बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अफरोज खान ने आगे कहा कि प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस शुरू से ही कटीबध रही है और इसकी झलक लगातार हर साल के बजट में दिखलाई पड़ रहा है. कांग्रेसी सरकार लगातार किसानों का धान उचित दाम पर क्रय कर रही है. साथ में किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीद का भुगतान किया जा रहा है. राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से किसानों को सहायता राशि देकर उनके आर्थिक आधार को मजबूत प्रदान किया जा रहा है. नरवा घुरवा बाड़ी और गोधन न्याय योजना से किसानों,पशुपालकों में समृद्धि आई है. 

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उन्होंने आगे कहा की एक तरफ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का विकास हो रहा है वही भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन पारसनाथ राजवाड़े जी  के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रस्तुत बजट में भटगांव विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों की अनेक नई सौगात दी है जिसमें ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खोड़ में आमजनों की आवष्यकताओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 70 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति दी हैं। बजट वर्ष 2021-22 में जिले के भैयाथान में नवीन अनुविभागीय कार्यालय हेतु 52.80 लाख रूपये की राशि स्वीकृति के साथ भैयाथान शासकीय महाविद्यालय में 1 प्राध्यापक व 2 सहायक प्राध्यापक के नवीन पद की भी स्वीकृति दी है। कैलासनगर के छतरंग मार्ग में बलम्मा घाट पर पुलिया निर्माण व लांजित से पुमकी मार्ग में बनधरा नाला में पुल निर्माण हेतु 120 लाख रूपये की राशि, बेलासपुर से ओड़गी पहुंच मार्ग पर रिहन्द नदी में पुल निर्माण हेतु 200 लाख रूपये की राशि, झुमरपारा अटल चैक से बतरा होते हुए धरतीपारा तक पक्की सड़क निर्माण 2 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राषि, कसलगिरी से करमपुर तक पक्की सड़क निर्माण 1.50 किमी हेतु 225 लाख रूपये की राशि, ग्राम द्वारिकानगर से फुलवार मंजीरा तक पक्की सड़क निर्माण 3.00 किमी हेतु 450 लाख रूपये की राशि, बांसापारा स्कूल से बिलारों पहुंच मार्ग तक पक्की सड़क निर्माण 2.00 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राशि, तेलगांवा चोक से रेलवे लाईन तक भटगांव पहुंच मार्ग 1.50 किमी हेतु 225 लाख रूपये की राशि, केवरा मेन रोड़ से महुआ तक पहुंच मार्ग 2.00 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राशि, सुदामानगर से बतरा खुरसियापारा पहुंच मार्ग 2.50 किमी हेतु 375 लाख रूपये की राशि, सत्यनगर के जाबरपारा में पुलिया निर्माण हेतु 25.40 लाख रूपये की राशि, सिलफिली काॅलेज से हीराडबरी होते हुए लटोरी पहुंच मार्ग 6.00 किमी हेतु 900 लाख रूपये की राशि, सूरजपुर के खोड़ व्यपतर्वन योजना जलाशय हेतु 400 लाख रूपये की राशि, बिहारपुर के मचानटोला व चैकाटोला जलाशय हेतु 100 लाख रूपये की राशि, सूरजपुर के गंगोटी, कुर्रीडीह, करतमा सभी के लिए जलाशय योजना मरम्मत कार्य हेतु 400 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है.

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!