
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
CG NEWS : मतदान दिवस पर वोट करने वाले मतदाताओं के लिए रूम बुकिंग और कार्ट ऑर्डर पर ऑफर
मतदाता जागरूकता अभियान में होटल पंचानन ने भी की पहल, कलेक्टर श्री विलास भोस्कर को सौंपा पत्र
अम्बिकापुर // मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने जिले के एक और निजी संस्थान ने भागीदारी निभाने की पहल की है। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर से मुलाकात कर होटल पंचानन प्रबंधन ने उन्हें पत्र सौंपा है।
होटल पंचानन प्रबंधन द्वारा होटल में रूम बुकिंग पर 25 प्रतिशत और कार्ट ऑर्डर पर 20 प्रतिशत की छूट रखी गई है। यह ऑफर 7 मई से लेकर 12 मई 2024 तक वैध होगा। वोट करने के बाद उंगली पर लगी मतदान की नीली स्याही दिखाने के बाद ही ऑफर का लाभ मिलेगा।
होटल प्रबंधन ने मतदान जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को अवश्य निभाने लोगों से अपील की है।