
नगर पालिका को मिली सात प्रमुख चौक चौराहो की सौगात
बेमेतरा – बेमेतरा में जिस दिन से आशीष छाबड़ा विधायक एवं श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू अध्यक्ष पद पर पदासीन हुए हैं तब से बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र में विकास की ओर जनमानस के साथ कदम से कदम मिलाते हुए विकास कार्य को गति प्रदान किया। इसी तारतम्य में राज्य शासन के द्वारा वर्तमान में नगर पालिका परिषद बेमेतरा को शहर के चहुमुखी विकास हेतु विभिन्न चौक सौंदर्यीकरण कार्य एवं अन्य विभिन्न कार्य के लिए राशि रू. 304.81 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। साथ ही शहर के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड, बीटी रोड आवश्यकतानुसार किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के किसी भी नगर पालिका में इतने चौक एक साथ स्वीकृति प्रदान नहीं मिली, लेेकिन बेमेतरा विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका के प्रयास से सभी समाज को शहर में उचित स्थान एवं उनके सामाजिक संत एवं महापुरूषो के नाम पर चौक का निर्माण किया जाना हैं। नगर पालिका क्षेत्र में संतसेन जी महाराज चौक सौंदर्यीकरण, शहीद वीर नारायण सिंह चौक सौंदर्यीकरण कार्य, पृथ्वीराज चौहान चौक निर्माण कार्य, नामदेव चौक सौंदर्यीकरण कार्य, निषाद समाज चौक सौंदर्यीकरण कार्य, संत गड़गे चौंक सौंदर्यीकरण कार्य एवं झुलेलाल चौक सौंदर्यीकरण कार्य होना अपने आप में गौरवान्वित महसूस किया जा रहा हैं। वार्ड क्र. 12 में बलराम साहू के घर से रामभानु के घर तक एवं नारद साहू के घर से धिराजी साहू के घर तक बीटी रोड तथा वार्ड क्र. 15 में दुर्गा मंदिर (गौरवपथ) से भैरव मंदिर तक बीटी रोड एवं वार्ड क्र. 15, 17 एवं 18 में दुर्गा मंदिर (गौरवपथ) से कालिका मंदिर तक बीटी रोड का निर्माण कार्य किया जावेगा। आने वाले समय में समस्त अधूरे कार्य पूरे किये जावेंगे, विकास कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जावेगी।उपरोक्त स्वीकृति प्रदान करने के लिए भूपेश बघेल मुख्यमंत्री, डॉ. शिव कुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, ताम्रध्वज साहू मंत्री लोक निर्माण विभाग के लिए नगरवासियों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा आभार प्रकट किया गया।