
मतगणना कार्य के सम्बन्ध में मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण
मतगणना कार्य के सम्बन्ध में मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण
अम्बिकापुर // लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण जारी है। बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में 63 मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतगणना में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका एवं कार्यों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।
30 मई को होगा ईवीएम सीलिंग प्रशिक्षण
30 मई को सुबह 10 बजे से कार्यालय जिला पंचायत सभाकक्ष में ईवीएम सीलिंग कार्य का प्रशिक्षण दिया जाना है। ईवीएम सीलिंग कार्य हेतु सर्व संबंधितों को प्रशिक्षण में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।