
वैश्विक कोरोना महामारी से लोगों को बचाने एवं टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु महिला कांग्रेस ने चलाया डोर टू डोर जागरूकता अभियान
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/राज्य भर में वैश्विक कोरोना महामारी से लोगों को बचाने एवं सुरक्षित रखने के उद्देश्य से काफी तेजी से टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है परंतु क्षेत्र भर में टीकाकरण को लेकर फैला भ्रामक तथ्यों की वजह से लोग टीकाकरण से पीछे हट रहे हैं। जिस वजह से टीका उपलब्ध होने के बावजूद टीकाकरण में तेजी नहीं आ पा रहा है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए आज सूरजपुर महिला कांग्रेस की टीम के द्वारा जिला अध्यक्ष दीप्ति स्वाई के नेतृत्व में टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित एवं जागरूक करने का अभियान वार्ड क्रमांक 8 एवं वार्ड क्रमांक 5 की झुग्गी झोपड़ी एवं बस्ती में चलाया गया। महिला कांग्रेस की टीम ने लोगों को टीकाकरण का फायदा बताते हुए कहा की कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण किया जाना बहुत ही अनिवार्य है। जिससे आप स्वयं एवं अपने समस्त परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं, साथ ही कहा कि सदैव भीड़भाड़ वाले स्थान पर नियमित मासक का उपयोग करें एवं लगातार सैनिटाइजर से हाथ धोएं। इस विषय पर सूरजपुर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीप्ति स्वाई ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी एवं बस्तियों में ज्यादातर लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया है।लोग टीकाकरण को लेकर बेवजह की फैली भ्रामक बातों को लेकर घबराए हुए हैं इस वजह से टीकाकरण में रुचि नहीं ले रहे परंतु लोगों को जागरूक करने के लिए इसी प्रकार महिला कांग्रेस जिलेभर में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण जल्द से जल्द हो सके। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वीणा शर्मा, प्रदेश सचिव चंदा कोषाध्यक्ष गीता पुरी नगर अध्यक्ष रश्मि शर्मा आदि शामिल रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]