
जगन्नाथ मंदिर विश्रामपुर में धूमधाम से प्रारंभ हुआ रथ यात्रा महापर्व
जगन्नाथ मंदिर विश्रामपुर में धूमधाम से प्रारंभ हुआ रथ यात्रा महापर्व
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -बिश्रामपुर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में आज रथ यात्रा महापर्व के कड़ी में आज पूर्णिमा के अवसर पर देव स्नान से कार्यक्रम शुरू हुआ। आज उत्कल समाज विश्रामपुर द्वारा जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में महाप्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ मंदिर से बाहर निकल कर पूर्णिमा के अवसर पर देव स्नान करवाकर कार्यक्रम को धूमधाम से विधि विधान अनुसार संपन्न किया गया। आज इस अवसर पर मंदिर के वरिष्ठ कृष्ण प्रधान, नीलांबर नंदा एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा पारंपरिक झाड़ू प्रथा किया गया एवं समाज के द्वारा मंदिर से भगवान को स्नान मंडप में विराजमान करवा कर देव स्नान संपन्न किया गया। इस संबंध में अध्यक्ष विशाल स्वाई के द्वारा बताया गया कि पूर्णिमा के दिन प्रभु का स्नान संपन्न किया जाता है, तत्पश्चात प्रभु रथ यात्रा तक 14 दिवस बीमार रहते हैं और भक्तों को इस दौरान दर्शन प्राप्त नहीं हो पता है और इन 14 दिवस तक प्रभु को काढ़ा सेवन करवाया जाता है। तत्पश्चात वे ठीक होकर रथ पर सवार होकर अपने भाई और बहन के साथ अपने मौसी के घर जाते हैं। जिसे रथ यात्रा के नाम से समूचे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिवस प्रभु समस्त भक्तों को खुला दर्शन देते हैं, जो इस बार आगामी 7 जुलाई रविवार को रथ यात्रा आयोजित होना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अशोक स्वाई,सेनापति प्रधान, एल सी त्रिपाठी, राजेंद्र प्रधान, प्रदीप त्रिपाठी, अक्षय साहू, अलंकार नायक, विद्याधर श्रीनाथ देहूरी, प्रभाकर स्वाई आदि एवं महिला मंडल से अध्यक्ष दीप्ति स्वाई, गीता स्वाई, मंजू स्वाई, लीलावती, अनुराधा प्रधान, सविता,रीता त्रिपाठी प्रभासिनी नायक,कुन्नी का सफल योगदान रहा।