
हीरा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे जुगाड पुलिस को मिली सफलता
हीरा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे जुगाड पुलिस को मिली सफलता

प्रदेश खबर -जिला ब्यूरो चीफ /उज्जवल राम सिन्हा गरियाबंद
गरियाबंद जिला :-अंतर्गत मैनपुर विकास खण्ड के ग्राम जुगाड थाना में मुखबिर के सूचना के आधार पर दिन गुरुवार को हीरा तस्कर को जुगाड थाना इलाके में ग्राम जांगड़ा के माता कुलेश्वरी देवी मंदिर के पास धर दबोचा तलाशी लेने पर तस्करों के जेब से हीरा पत्थर बरामद हुए पुलिस ने सक्रीयता दिखाते हुए अपने उच्च अधिकारीयों को हीरा तस्कर लोगों की जानकारी दी और उनके निर्देशानुसार विधिवत माइनिंग एक्ट लगा कर कार्यवाही किया जिसमे धारा 4,(२१) माइनिंग एक्ट ३७९,३४ भा द वि के तहत आरोपीगण रेखा प्रसाद पिता स्व श्री तुलसी राम जाति लोहार उम्र ५८ वर्ष ग्राम ब्राम्हणभेंडी थाना अंबागढ़ चौकी, नारायण पिता स्व श्री विसाली राम तांडेकर उम्र ४५ वर्ष ग्राम उमराह थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, दुलु राम रावत पिता स्व घांसी राम रावत उम्र ५५ वर्ष ग्राम एवम थाना इंदा गांव को विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया उक्त कार्यवाही में मुख्य निर्देशन श्री तुका राम कांबले एस पी एवम श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर ए एस पी,तथा श्री अनुज कुमार एस डी ओ पी रहे तथा थाना जुगाड से होली राम ratre जी निरीक्षक, नीलू राम दीवान स ऊ नि,एवम प्रधान आरक्षक भूषणलाल बांधे, दानेश्वर कपूर, हीरालाल चंद्राकर, तथा आरक्षक नरेश निषाद, दिनेश मरावी, वेदप्रकाश नागेश की प्रमुख भूमिका रही।












