ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरकार के गलत नितियों के कारण पुलिस द्वारा ब्रहमदेव सिंह को गोली मारकर हत्या किया गया— नंदकिशोर सिंह

अजय सिन्हा /लातेहार :- अखिल झारखंड खरवार जनजाति विकास परिषद् के केन्द्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने परिषद् के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पीरी गनईखाड़ में पुलिस के द्वारा गलत इनकाउंटर में मारे गए ब्रहमदेव सिंह कि परिजनों से मिले व वस्तु स्तिथि से अवगत हुए! साथ स्व0 ब्रहमदेव सिंह की पत्नी को परिषद् द्वारा नगद राशि-5000/-रूपये आर्थिक मदद के रूप में दिया गया! साथ परिषद् के लोग आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में किसी तरह का परेशानी हो तो जरूर सम्पर्क किजिऐगा! हम सब हर संभव मदद करने को तैयार है और परिषद् सरकार से मांग करता है कि स्व0 ब्रहमदेव सिंह के परिवार को दस लाख रूपये मुआवजा व पत्नी जिरामनी देवी को सरकारी नौकरी देने का काम करें!
साथ ही नंदकिशोर सिंह ने कहा कि सरकार के गलत नितियों के कारण पुलिस द्वारा ब्रहमदेव सिंह को गोली मारकर हत्या किया गया हैं इससे पुर्व भी पुलिस और नक्सलियों के टकराव में दर्जनों आम आदमी जान गवा चुके हैं नक्सली माओवादी के नाम पर बेवजह यहाँ के आदिवासियों को परेशान किया जाता हैं जिसके कारण भय के चलते लोग रोजी रोजगार के लिए दिल्ली, बम्बई, केरल अन्य प्रदेशों में बड़े तदाद में पलायन करने को मजबूर होते हैं।
साथ ही सिंह कहा कि लातेहार जिला पूर्ण रूप से मेसो क्षेत्र घोषित हैं यहाँ आदिवासीयो के विकास के लिए प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये सरकार द्वारा आवंटन किया जाता हैं लेकिन यहाँ आदिवासीयो के लिए पीने का सुध पानी नहीं मिल पाता है आज के आजाद भारत में भी गन ईखाड़ के लोग चुआ व नदी का पानी पिने को मजबूर हैं जिससे अनेकों बिमारी से परेशान रहते हैं इससे साफ जाहिर होता हैं की आदिवासी के विकास के नाम पर यहाँ शासन प्रशासन राजनीतिक ठिकेदारो द्वारा आदिवासीयो का हक़ अधिकार लुटा जा रहा हैं!

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

सन् 2014 में सरयू एकशन प्लान के तहत सरकार द्वारा इस उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लिए अरबों रुपयों का योजनाओं का शुरुआत की गई इसके तहत जिले के चार प्रखण्डो की 12 पंचायत के 114 गाँवों को शामिल किया गया था इन गावों में विकास की व्यवस्था कराई जानी थी जो एक मॉडल पंचायत अथवा गाँव में होती हैं जिसमें ग्राम पीरी गन ईखाड़ भी सामिल हैं लेकिन गन ईखाड़ आज भी आजाद भारत में बिजली पानी अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित है मौके पर रघुपाल सिंह शिव सिंह लाल मोहन सिंह रविन्द्र सिंह प्रदीप सिंह धनेश्वर सिंह दुधेशवर सिंह गारू प्रमुख बबीता देवी मुखिया बंसत नारायण सिंह अन्य लोग उपस्तिथ थे!

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!