
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चारू चंद्र नायक की मौत से अधिकारी कर्मचारियों में शोक
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चारू चंद्र नायक की मौत से अधिकारी कर्मचारियों में शोक
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के मुख्य कार्मिक प्रबंधक चारु चंद्र नायक का हृदय गति से निधन हो गया वे 58 वर्ष के थे उनकी मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक का वातावरण है।
इस संबंध में बताया जाता है कि सितंबर 2021 से बिश्रामपुर क्षेत्र में पदस्थ चारु चंद्र नायक अपने मिलनसार ,मृदु भाषी, कार्य के प्रति संवेदनशील रहने के कारण अधिकारी कर्मचारियों में खासा लोकप्रिय थे ।वे अपनी पत्नी को कोविद-19 में खो जाने से काफी टूट चुके थे। धीरे-धीरे कई बीमारियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले रखा था। बताया जाता है कि इस दरमियान वे किडनी सहित हृदय रोग के शिकार हो गए थे, अभी वे किडनी की इलाज के लिए अपने गृह ग्राम उड़ीसा हल्दिया मयूरभंज गए थे जहां उनकी अचानक हृदय घात होने से मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही विश्रामपुर क्षेत्र में पहुंची पूरा एसईसीएल परिवार शौक के माहौल में डूब गया। अपने निष्ठावान अधिकारी के मौत से दुखी क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय तिवारी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चारों चंद्र नायक की आकस्मिक निधन की भरपाई करना मुश्किल है, ऐसे अधिकारी बहुत कम मिलते हैं। आज उनके निधन से एसईसीएल परिवार को काफी क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस दुख के क्षण में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। महाप्रबंधक की तरह ही कई अधिकारियों ने भी अपना दुख व्यक्त किया।