
बिल के लागू होने से महिलाओं को हर क्षेत्र में मिलेगा लाभ – निशा चौबे
बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी निशा चौबे ने कहा कि देश की महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए कल मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक निर्णय जो सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ही कर सकती थी, देश की नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लगातार प्रयास में मोदी सरकार का यह बिल मिल का पत्थर साबित होगा। इस बिल के लागू होने से महिलाओं को हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा। हम सभी नारी शक्ति इस ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार का बहुत बहुत आभार एवं अभिनंदन करती हैं, यह वास्तव में नए भारत का आरंभ हैं।