
*सभी युवा कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाएं: नूतन कुमार*
पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 1मई से 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है । युवाओं का सुरक्षित होना काफी आवश्यक है।सभी युवा वर्ग टीकाकरण का लाभ लेना प्रारंभ कर दिए हैं । हमारे देश का भविष्य युवाओं के दम पर है।देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में युवाओ के महत्व को नकारा नही जा सकता।
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय युवा अध्यक्ष नूतन कुमार बंछोर ने कोरोना वैक्सीन टीका लगाकर राज्य के युवाओं को संदेश दिया है कि वह अधिक से अधिक बढ़-चढ़कर इस टीकाकरण में हिस्सा ले और बिना किसी संकोच तथा भय के इस कोरोना वैक्सीन को लगवाए। देश तथा राज्य की सुरक्षा और विकास में अपना अहम योगदान दें।
अध्यक्ष ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य इस महामारी से लड़कर बहुत जल्द स्वस्थ एवं सुरक्षित हो जाएगा।वैक्सीन के पश्चात भी सभी सुरक्षा नियमों का पालन करे एवं सचेत रहे तथा शासन की गाइडलाइनों का पालन करते रहें।स्वयं वैक्सीन लगाए और दूसरों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें ।
खरोरा से लालजी वर्मा। की रिपोर्ट…..