
फ्लड लाईट, पाथ-वे, मिनी गार्डन, जैसी मांगे आई शिविर में
फ्लड लाईट, पाथ-वे, मिनी गार्डन, जैसी मांगे आई शिविर में
जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 87 आवेदन
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//सूरजपुर -बिश्रामपुर – नगरपालिका परिषद् सूरजपुर द्वारा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक संचालित नगर सुराज अभियान के तहत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन वार्ड क्र0-12, 13 एवं 14 में किया गया। जिसमें मांग एवं समस्या पर आधारित 87 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में नगरीय निकाय के संयुक्त संचालक वासुदेव चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष के.के अग्रवाल एवं सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान ने लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण की पहल की।
नगर के अग्रसेन वार्ड क्र0-12 मे आयोजित शिविर में 40 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें स्टेडियम ग्राउण्ड में फ्लड लाईट, पाथ-वे व शौचालय की मांग के साथ-साथ सड़क मरम्मत, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, मिनी गार्डन, आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत समेत कई महत्वपूर्ण मांगो के आवेदन प्राप्त हुए। वार्ड क्र0-13 एवं 14 के लिए आयोजित संयुक्त शिविर मे कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मूलभूत सुविधाओं के विस्तार सड़क, बिजली, हैण्डपम्प, आंगनबाड़ी केन्द्र, सड़क व नाली की मरम्मत, आंगनबाड़ी भवन मरम्मत समेत राशन कार्ड समेत अन्य आवेदन शामिल रहे।
संयुक्त संचालक एवं नपाध्यक्ष नें बांटे राशन कार्ड
शिविर निरीक्षण में पहुंचे संयुक्त संचालक वासुदेव चौहान एवं नपाध्यक्ष के.के अग्रवाल ने लोगों की समस्या सुनी और राशन कार्ड से वंचित तीन हित ग्राहियों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवा कर वितरित किया।
पट्टा और मकान की मांगे भी आई शिविर में
जन समस्या निर्माण शिविर में लोगों ने अपने वार्ड विकास की दृष्टि से जहां एक ओर फ्लड लाइट, पाथ वे, लाइट, बिजली पोल, सड़क, नाली, हैंडपंप, मिनी पार्क जैसी मांगे रखी, वहीं दूसरी ओर वर्षों से काबिज भूमि का पट्टा और शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाने की मांगे भी पहुंची।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, पार्षद मंजू गोयल, पुष्पलता पवन साहू, एसडीओ. बसंत जायसवाल, राजेश राम, उपयंत्री अर्चना गुप्ता, प्रदीप एक्का राजस्व प्रभारी एमएल गहरवरिया, सीएस जायसवाल, उर्मिला सिंह, जितेन्द्र साहू, निरंजन राजवाड़े, संगीता सोनी, राजकुमार सोनी, गोपाल चक्रधारी, दिनेश साहू के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज सोनी, उषा पाण्डेय, जमीला बानो, रोशनी राज शर्मा समेत अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।