
जन समस्या निवारण शिविर में नगर वासियों का की जा रही है समस्याओं का निदान !
जन समस्या निवारण शिविर में नगर वासियों का की जा रही है समस्याओं का निदान
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर//सूरजपुर -जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से वार्डो में शिविर लगाकर आम जनता की मूलभूत समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है जिसके तहत आज शिविर के अंतिम दिन में जनसमस्या निवारण कैंप वार्ड नंबर 13 एवम वार्ड नं 14 के मध्य स्थित सरस्वती चबूतरा समीप लगाया गया जनसमस्या निवारण शिविर के आज अंतिम दिन में वार्ड नंबर 13 एवम 14 के साथ साथ अन्य वार्ड वासियों के द्वारा भी शिविर में आवेदन दिए गए शिवर में कूल 62 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे मुख्य रूप से रविवार बाजार में लग रहे मटन मार्केट को प्रोजेक्ट ऑफिस समीप शिफ्ट जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई उक्त स्थल समीप जिले का प्रतिष्ठित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल संचालित है साथ स्थल समीप अंबेडकर भवन भी स्थापित है युक्त मार्ग से आए हजारों छात्र छात्राओं आवागमन लगा रहता है साथ ही शिविर में वार्ड वासियों के द्वारा निर्माण संबंधी, राशन कार्ड, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था संबंधी आवेदन किए गए, जिसमे मौके पर समाधान होम वाली समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया, शिविर के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आशीष यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुशील कुमार तिवारी, उप अभियंता श्री तरंग मित्तल, पार्षद श्रीमती कीर्ती दुबे, पार्षद श्री संजीत यादव, पार्षद श्री रविशंकर, धर्मेंद्र सिंह अरबिंद यादव, परवेज खान, अरविंद सोना, अकास सिन्हा, अब्दुल हैदर, परमेश्वर दास, विशाल दास उपस्थिति रहे