
रायगढ़ जिले में आज से बैंक 3 बजे तक, डाक बांट सकेंगे पोस्टमैन…
लॉकडाउन गाइडलाइन में रजिस्ट्री कार्यालय के अलावा बैंक और डाक घरों में 50 फीसदी लोगों के साथ काम शुरू करने की छूट दी गई है। गुरुवार को बैंक दोपहर 1 बजे तक ही खुले, बैंक प्रबंधनों का कहना है कि व्यावसायिक लेनदेन के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बैंक अफसरों का कहना है कि प्रदेश द्वारा जारी गाइडलाइन में दोपहर 3 बजे तक बैंक खुले रखने की छूट दी गई है।
जिले में क्या समय होगा इसके लिए कलेक्टर और एसडीएम से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। गुरुवार दोपहर 1 बजे के बाद बैंक आए लोगों को वापस भेजा गया। डाकघर में दोपहर 1 बजे तक कैश ट्रांजेक्शन चला। पार्सल, डाक, रजिस्ट्री और मनी ऑर्डर जैसे काम दोपहर 3 बजे तक किए गए। डाक विभाग के अफसर कहते हैं कि जिला प्रशासन से आदेश आएगा तो उसके मुताबिक समय बदला जाएगा। लॉकडाउन की वजह से डाकघरों में सिर्फ इमरजेंसी डाक जैसे दवाई, अर्जेंट डाक की डिलीवरी की जाती थी। अब गाइडलाइन में बदलाव किया गया हैं उसमें डाक विभाग को सभी तरह की डाक की डिलीवरी की जाएगी, डाक विभाग के सहायक अधीक्षक रवि कचेर ने बताया कि शुक्रवार से कोशिश की जा रही है सभी डाक की डिलीवरी करना शुरू कर दिया जाए। 15-20 दिनों में डाक नहीं बंटने से पेंडेंसी काफी ज्यादा हो गई है। 5 पोस्टमैन पॉजिटिव आने की वजह से काम प्रभावित हुआ है।