
Ambikapur News : 29 राहत प्रकरणों में 43 लाख रुपए सहायता राशि स्वीकृत……….
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न..............
29 राहत प्रकरणों में 43 लाख रुपए सहायता राशि स्वीकृत……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर ए.एल. ध्रुव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के तहत राहत योजनान्तर्गत 9 प्रकरणां के लिए 22 लाख 20 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई।
बैठक में पूर्व बैठक की कार्यवाही पर चर्चा की गई। अधिनियम के अंतर्गत रजिस्ट्रीकृत मामलों पर चर्चा कर योजनांतर्गत राहत प्रकरणों की समीक्षा की गई। बताया गया कि अधिनियम के अधीन जाति प्रमाण पत्र के अभाव में पूर्व के कोई भी प्रकरण राहत राशि की स्वीकृति हेतु लंबित नहीं है। उप खंडों में भी नियमित रूप से बैठक आयोजित किये जा रहे हैं । इज़के पूर्व मैन्युअल स्कवेंजर्स संबंधी जिला स्तरीय सर्वेक्षण एवं सतर्कता समिति की अयोजित की गई।
बैठक में पूर्व बैठक की कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिले में मैनुअल स्कवेंजर्स का सर्वे प्रतिवेदन, उनको उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में अनुसंधान अधिकारी डी.पी. नागेश, सहायक लेखाधिकारी प्रकाश कश्यप, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी लव कुमार त्रिपाठी, अजाक थाना के अनूप एक्का, नगर पालिक निगम के स्वर्ण मेहरा, तरुण श्रीवास्तव उपस्थित थे।