
स्वाईन फ्लू से बचाव हेतु जिले के नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील!
स्वाईन फ्लू से बचाव हेतु जिले के नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील
उत्तर बस्तर कांकेर// छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ जिले में स्वाईन फ्लू (Seasonal Infuenza ‘A’ H1N1) के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने जिले में स्वाईन फ्लू से बचाव व रोकथाम हेतु नागरिकों से ंसावधानी बरतने की अपील की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वाईन फ्लू H1N1 वायरस स्ट्रेन के कारण होता है, जो सुअरों में पाया जाता है व सुअरों से मनुष्यों में फैलता है तथा संक्रमित व्यक्ति से अन्य सामान्य व्यक्तियों में फैलता है। बीमारी के लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, ठंड लगना, कमजोरी और शरीर में दर्द शामिल है व कुछ लोगों में उल्टी एवं दस्त भी हो सकता है। कुछ मामलों में बच्चों को सांस की तकलीफ, निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग एवं जिन्हें पूर्व से किसी भी प्रकार के रोग जैसे अस्थमा, डायबिटीज, किडनी रोग, हृदय रोग इत्यादि है, उन्हें संक्रमण का अधिक खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि स्वाईन फ्लू (Seasonal Infuenza ‘A’ H1N1) से बचाव हेतु खांसते व छिंकते समय मुंह और नाक को ढंक लें, बार-बार साबुन अथवा हैण्डवास से अपना हाथ धोएं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से पूर्व मास्क का इस्तेमाल करें, आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, लोगों से गले एवं हाथ मिलाने से बचें। बिना डॉक्टर के सलाह के किसी भी प्रकार के दवाईयों का सेवन न करें, अधिक पानी का सेवन करें और पोषण युक्त भोजन लें। स्वाईन फ्लू (Seasonal Infuenza ‘A’ H1N1) के लक्षण होने पर तत्काल अपने निकटतम शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जाकर उपचार कराएं।