
खाद्यमंत्री ने भूपेश है तो भरोषा है अभियान किया लांच
सीतापुर:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 सालो की उपलब्धियों को घर घर पहुँचाने युंका द्वारा शुरू की गई भूपेश है तो भरोषा है अभियान का खाद्यमंत्री अमरजीत भगत द्वारा लांच किया गया।इस अभियान के तहत युंका कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चार सालों के प्रभावशील कार्यकाल एवं काँग्रेस सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ की लागत से 51 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक लेकर जायेंगे।इस अभियान के तहत 60 दिनों में 40 लाख परिवार एवं दो करोड़ वोटरों के घर तक युंका कार्यकर्ताओं को पहुँचना है।इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश के सबसे गरीब और कमजोर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँच सके।सरकार की शुरू से ये मंशा रही है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी लोगो को मिले।जिसके तहत सबको शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही।इस बात का इस अभियान के तहत विशेष ध्यान रखा गया है।इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक एआईसीसी सोशल मीडिया विभाग आदित्य भगत युंका विधानसभा अध्यक्ष मंटु गुप्ता समेत कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे।










