
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
धरतीपारा में आंधी तूफान बारिश से हुए लाखों रुपए की क्षति
धरतीपारा में आंधी तूफान बारिश से हुए लाखों रुपए की क्षति
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर सूरजपुर-( दैनिक अमर स्तंभ न्यूज )सूरजपुर जिला के जनपद पंचायत भैया थान अंतर्गत ग्राम पंचायत धरती पारा के आश्रित ग्राम जूना धरती पारा में आज बीते रात आंधी तूफान बारिश से लगभग सौ पेड़ गिरे हुए है जिससे आवागमन बंद हो गया था जिससे लोगो द्वारा पेड़ो को काटने लगे हुए हैं, जिसमें से कुछ पेड़ घरों में गिरने से घर की काफी क्षति हुई है,वही विजली के तारों में पेड़ के गिरने से खम्भे (पोल) टूटने से विजलि बंद है ।
ग्रामीण रामलाल काशीपुरी का कहना है कि आंधी तूफान ने ग्राम में भारी तबाही मचाई एक उजड़ गए हैं दर्शन करते ऊपर मकान क्षतिग्रस्त हो गए परंतु अभी तक कोई जांच पड़ताल करने नहीं पहुंचा है।